वाशिंगटन : अमेरिका की एक शीर्ष विमान सेवा के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी ने कहा है कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी ने बडी अमेरिकी विमान सेवाओं को भारतीय बाजार से बाहर निकलने के लिए विवश कर दिया. डेल्टा एयरलाइन्स के प्रमुख कार्यकारी रिचर्ड एंडरसन ने कल नेशनल प्रेस क्लब में आयोजित एक बैठक में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत एक बहुत बडा देश है.
उसका अमेरिका के साथ बडा व्यापारिक संबंध है. यह संबंध खासतौर पर आईटी के क्षेत्र में है. दोनों देशों के बीच कृषि व्यापार भी व्यापक है.’’ ‘‘लेकिन वाकई वहां हमारा कोई उड्डयन व्यापार नहीं है. हम उस बाजार से पूरी तरह निकल आए हैं.’’ एंडरसन ने कहा, ‘‘क्योंकि इन विमान सेवाओं ने किया यह है कि वे सरकारी सब्सिडी की रणनीतियों के साथ बाजार में आइ’ ताकि हमारे पास आने वाले यात्रियों को आकर्षित किया जा सके और हमें भारतीय बाजार से बाहर निकाला जा सके.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में जरा सोचिए। अमेरिकी प्रमुख विमान सेवाओं को भारतीय बाजार में मौजूद होना चाहिए। अमेरिकन और डेल्टा को भारतीय बाजार में होना चाहिए. लेकिन 41 अरब डॉलर की सब्सिडी के कारण हमारे लिए प्रतिस्पर्धा करना नामुमकिन नहीं तो बहुत मुश्किल तो हो ही जाता है. और यह नुकसान तत्काल ही होता है.’’ एंडरसन ने कहा कि अमेरिकी विमानन उद्योग द्वारा हाल ही में लाए गए श्वेत पत्र ने भारत की ही तरह कई अन्य सरकारों द्वारा सब्सिडी दिए जाने की बात को साबित किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.