Loading election data...

टाटा में लांच किया नैनो का नया ऑटोमेटिक अवतार, GENX मॉडल की कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू

मुंबई : टाटा मोटर्स ने आज अपनी लखटकिया कार नैनो की नयी पीढी वाला संस्करण ‘जेन एक्स नैनो’ पेश किया. दिल्ली शो रुम में इसकी कीमत 2.89 लाख रुपये तक है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘कंपनी की नयी ‘जेन एक्स नैनो’ को उन्नत तकनीक और नये फीचर के साथ पेश किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 4:03 PM

मुंबई : टाटा मोटर्स ने आज अपनी लखटकिया कार नैनो की नयी पीढी वाला संस्करण ‘जेन एक्स नैनो’ पेश किया. दिल्ली शो रुम में इसकी कीमत 2.89 लाख रुपये तक है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘कंपनी की नयी ‘जेन एक्स नैनो’ को उन्नत तकनीक और नये फीचर के साथ पेश किया गया है. यह कार आज से देश भर में कंपनी के 450 आउटलेट्स में उपलब्ध होगी.’

जेन एक्स नैनो की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये है, जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन वाली एक्सई संस्करण की कीमत 2.49 लाख रखी गयी है. इससे पहले कंपनी ने आटोमोटिव मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) वाले दो संस्करण एक्सएमए और एक्सटीए पेश किये थे. एक्सएमए संस्करण की कीमत 2.69 लाख रखी गयी थी.

इसे 15 अगस्त 2015 से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था. कंपनी के अध्यक्ष (कार वाहन खंड) मयंक पारीक ने कहा कि नैनो जैसी कार बनाने के नवोन्मेष कार्य और बेहतरीन अभियंता कारणों से भारत दुनिया के नक्शे पर आ गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version