18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने हुंदै हैवी इंडस्ट्रीज पोत कारखाने का दौरा किया, भागीदारी पर दिया जोर

उल्सान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साउथ कोरिया यात्रा के दौरान आज यहां हुंदै हैवी इंडस्ट्रीज के पोत कारखाने का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय पोत कारखानों तथा कोरियाई कंपनी के बीच भागीदारी पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत के जहाजरानी उद्योग को हुंदै हैवी इंडस्ट्रीज की विशेषज्ञता और अनुभव से काफी […]

उल्सान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साउथ कोरिया यात्रा के दौरान आज यहां हुंदै हैवी इंडस्ट्रीज के पोत कारखाने का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय पोत कारखानों तथा कोरियाई कंपनी के बीच भागीदारी पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि भारत के जहाजरानी उद्योग को हुंदै हैवी इंडस्ट्रीज की विशेषज्ञता और अनुभव से काफी फायदा मिल सकता है. मोदी सोल से 400 किलोमीटर की विमान यात्रा और 85 किलोमीटर सड़क मार्ग से होते हुये यहां हुंदै हेवी इंडस्ट्रीज (एचएचआई) के कारखाना परिसर में पहुंचे जहां एचएचआई के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चाई किल सिओन, एचएचआई के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्वोन ओ-गैप के अलावा उल्सान के मेयर किम जी ह्योन ने प्रधानमंत्री की आगवानी की.
प्रधानमंत्री ने यहां करीब एक घंटा बिताया और नौवहन रक्षा, एलएनजी पोत निर्माण और जलपोत निर्माण प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग बढाने के विभिन्न तरीकों पर बातचीत की. मोदी ने चोई से कहा पोत-निर्माण हमारे लिये शीर्ष प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री ने विभिन्न किस्म के नौवहन पोतों और एलएनजी वाहक जहाजों जैसे उच्च मूल्यवर्धित जलपोतों के निर्माण में एचएचआई प्रौद्योगिकी कौशल में विशेष रुचि दिखाई. भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल 11 एलएनजी पोतों का आर्डर दे सकती है. इन पोतों का इस्तेमाल वर्ष 2017 से 20 साल तक अमेरिका से एलएनजी आयात के लिये किया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें