19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनाफावसूली से सेंसेक्स 42 अंक टूटा, निफ्टी 8,428 पर

मुंबई : दो सत्रों की तेजी के बाद उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज 41 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी. वाहन, तेल एवं गैस, सार्वजनिक उपक्रमों तथा बैंकों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में यह गिरावट आयी. वैश्विक बाजार में तेजी की प्रवृत्ति के उलट यह […]

मुंबई : दो सत्रों की तेजी के बाद उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज 41 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी. वाहन, तेल एवं गैस, सार्वजनिक उपक्रमों तथा बैंकों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में यह गिरावट आयी. वैश्विक बाजार में तेजी की प्रवृत्ति के उलट यह गिरावट आयी. बाजार शुरू में नरमी के साथ खुला लेकिन दोपहर में आइटी, टिकाउ उपभोक्ता तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में इसमें तेजी आयी और दिन के उच्च स्तर 27,872.23 पर पहुंच गया.

इसके तुरंत बाद उच्च स्तर पर मुनाफावसूली शुरू हुई और सेंसेक्स नकारात्मक दायरे में चला गया और 41.77 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,645.53 पर बंद हुआ. पिछले दो सत्र में सेंसेक्स में 481.24 अंक की तेजी आई थी. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी कारोबार के दौरान एक समय 8,427.80 अंक की ऊंचाई पर पहुंच गया लेकिन बाद में बिकवाली दबाव से यह आठ अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,365.65 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 नुकसान में और 12 में तेजी रही. एशियाई बाजार में मजबूती का रुख रहा जबकि यूरोप में भी अच्छी शुरुआत हुई. अमेरिकी बाजार में कल की तेजी से धारणा पर सकारात्मक प्रभाव पडा. नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, ओएनसीजीसी, बजाज आटो, हिंद यूनिलीवर और एक्सिस बैंक शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ हीरो मोटो कार्प, विप्रो, वेदांता, इंफोसिस और टाटा स्टील में तेजी आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें