युवाओं को रोजगार के लायक बनाने में मदद करेगी HCL केयर

नयी दिल्ली: देश में स्किल डवलेपमंट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले से ही अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में कई कॉरपोरेट कंपनियां भी आगे आयी है.आज देश की एक बड़ी कंपनी एचसीएल कारपोरेशन ने प्रतिभा समाधान कंपनी एचसीएल टैलेंटकेयर नाम से एक कंपनी स्थापित कर कौशल एवं प्रतिभा विकास के क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 6:41 PM

नयी दिल्ली: देश में स्किल डवलेपमंट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले से ही अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में कई कॉरपोरेट कंपनियां भी आगे आयी है.आज देश की एक बड़ी कंपनी एचसीएल कारपोरेशन ने प्रतिभा समाधान कंपनी एचसीएल टैलेंटकेयर नाम से एक कंपनी स्थापित कर कौशल एवं प्रतिभा विकास के क्षेत्र में कदम रखने की आज घोषणा की है.

एचसीएल टैलेंटकेयर की योजना हर साल कॉलेजों से निकलने वाले नये इंजीनियरिंग स्नातकों को अतिरिक्त कौशल प्रदान कर उन्हें उचित रोजगार के अवसर दिलाना है.
देश में 15 लाख इंजीनियरिंग स्नातक निकलते हैं लेकिन समुचित कौशल के अभाव में उन्हें काम हासिल करना बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाता है. एचसीएल कारपोरेशन के संस्थापक एवं चेयरमैन शिव नाडार ने कहा, हर साल करीब 1.2 करोड लोगों के कार्यबल में शामिल होने की संभावना है. जहां भारत की युवा आबादी देश की बडी संपत्ति है, ज्यादातर युवाओं में प्रभावी रोजगार के लिए आवश्यक कौशल की कमी है.
इस कंपनी के जरिए हमें युवाओं को रोजगार लायक बनाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य आईटी, हेल्थकेयर, बैंकिंग व बीमा क्षेत्रों में प्रमुख कंपनियों के लिए कुशल पेशेवर उपलब्ध कराना है. एचसीएल ने कहा है कि उसने अपनी नई अनुषंगी के माध्यम से तीन साल में 20 हजार छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित और रोजगार दिलाने में सहयोग का लक्ष्य रखा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version