बीएसएनएल ग्राहकों के लिए खुशखबरी : अगले रिचार्ज में जुड़ जाएगा बचा इंटरनेट डेटा
नयी दिल्ली: बीएसएनएल की प्रीपेड 2जी और 3जी सेवा के ग्राहकों को अब बचे रह गये मोबाइल इंटरनेट डेटा के लिये चिंतित होने की जरुरत नहीं है. अगली बार जब वे डेटा रिचार्ज कराएंगे, पिछले रिचार्ज का बचा इंटरनेट डेटा उसमें जुड जाएगा. कंपनी ने बयान में कहा कि यह सुविधा बीएसएनएल के 2जी और […]
नयी दिल्ली: बीएसएनएल की प्रीपेड 2जी और 3जी सेवा के ग्राहकों को अब बचे रह गये मोबाइल इंटरनेट डेटा के लिये चिंतित होने की जरुरत नहीं है. अगली बार जब वे डेटा रिचार्ज कराएंगे, पिछले रिचार्ज का बचा इंटरनेट डेटा उसमें जुड जाएगा.
कंपनी ने बयान में कहा कि यह सुविधा बीएसएनएल के 2जी और 3जी मोबाइल इंटरनेट प्लान पर उपलब्ध होगी. इससे पहले, यह योजना फरवरी में बंद कर दी गयी थी. बयान के अनुसार, नयीसुविधा बीएसएनएल के सभी सर्किलों में जीएसएम 2जी और 3जी प्री-पेड मोबाइल ग्राहकों के लिये उपलब्ध होगी.
3जी सेवा की बढती मांग को देखते हुए बीएसएनएल काफी सस्ती दर पर 3जी मोबाइल इंटरनेट योजना दे रही है जो उद्योग के मूल्य से काफी कम है. बयान में कहा गया है, बीएसएनएल ने हाल ही में 68 रुपये में डेटा विशेष टैरिफ वाउचर (एसटीवी) पेश किया जिसमें एक जीबी 3जी मोबाइल डेटा 10 दिन के लिये उपलब्ध होगा. अबतक किसी भी कंपनी ने इतनी सस्ती दर पर डेटा पैक की पेशकश नहीं की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.