अगले दो साल में एक करोड लोगों को रोजगार मुहैया करायेगी सरकार : बंडारु दत्तात्रेय

पटना : केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारु दत्तात्रेय ने आज कहा कि केंद्र सरकार की बेरोजगारी दूर करने के लिए अगले दो सालों के दौरान एक करोड लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की योजना है. उन्होंने बताया कि देश में वित्त वर्ष 2013-14 के अनुसार कार्यबल की संख्या करीब 47 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 8:43 AM

पटना : केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारु दत्तात्रेय ने आज कहा कि केंद्र सरकार की बेरोजगारी दूर करने के लिए अगले दो सालों के दौरान एक करोड लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की योजना है. उन्होंने बताया कि देश में वित्त वर्ष 2013-14 के अनुसार कार्यबल की संख्या करीब 47 करोड है जिनमें से गैर संगठित क्षेत्र में 39 करोड और संगठित क्षेत्र में 8 करोड लोग कार्यरत हैं.

दत्तात्रेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार की देश भर में रोजगार कार्यालयों में सौ नेशनल कैरियर काउंसिलिंग सेंटर खोलने की योजना है जिसमें से शुरुआती दौर में बिहार में दो खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार पोर्टल की शुरुआत करने जा रही ताकि नियोक्ता अपने यहां विभिन्न रिक्तियों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा सकें और उसी के अनुसार नेशनल कैरियर काउंसिलिंग सेंटर रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगारों को रिक्तियों के बारे में सलाह देगा.

दत्तात्रेय ने बताया कि जापान से प्रतिस्पर्द्धा करने के लिए केंद्र सरकार के कौशलपूर्ण तकनीकी बल को बढाकर 20 लाख करने की योजना है जो कि वर्तमान में 2.8 लाख है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीनस्थ कर्मचारी राज्य बीमा निगम का पटना जिला के बिहटा में 800 करोड रुपये की लागत से निर्माणाधीन मेडिकल कालेज अस्पताल के निरीक्षण के लिए दत्तात्रेय पटना आये थे.

दत्तात्रेय ने बताया कि 500 शय्या वाले इस अस्पताल और 100 सीटों वाले उक्त मेडिकल कालेज का निर्माण नेशनल बिल्डिंग कार्पोरेशन करेगा जो कि वर्ष 2011 में पूरा होना था पर कुछ स्थानीय कारणों से उसमें विलंब हुआ. उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम के उक्त मेडिकल कालेज अस्पताल की बाकी देनदारी जो कि 448 करोड रुपये है, की भरपायी करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version