11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेनो ने पेश की क्विड, कीमत चार लाख रुपये तक

चेन्नई : फ्रांस की प्रमुख वाहन कंपनी रेनो ने आज अपनी वैश्विक कार ‘क्विड’ लांच कर दी है. इस कार की कीमत देश में चार लाख रुपये तक होगी. कार मारुति की अल्‍टो और हुंदै की इओन को टक्‍कर देगी. कार चहेतों को लंबे समय से रेनो के इस मॉडल का इंतजार था. बाजार प्रवेश […]

चेन्नई : फ्रांस की प्रमुख वाहन कंपनी रेनो ने आज अपनी वैश्विक कार ‘क्विड’ लांच कर दी है. इस कार की कीमत देश में चार लाख रुपये तक होगी. कार मारुति की अल्‍टो और हुंदै की इओन को टक्‍कर देगी. कार चहेतों को लंबे समय से रेनो के इस मॉडल का इंतजार था. बाजार प्रवेश स्तर की यह कार इस साल त्योहारी मौसम में भारतीय बाजार में आएगी.

करीब 3,000 करोड रुपये के निवेश से विकसित एसयूवी के आकार की छोटी कार में 800 सीसी का पेट्रोल इंजन होगा. कंपनी भारत को इस नयी कार के निर्यात का क्षेत्रीय केंद्र बनाने पर विचार कर रही है. रेनो समूह के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी कारलोस घोस्न ने यहां नयी कार को पेश करने के बाद कहा ‘क्विड पासा पलटने वाली कार साबित होगी और यह प्रवेश स्तरीय वर्ग की कार है और भारतीय बाजार में इसकी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है.’

उन्होंने कहा कि रेनो ने भारतीय बाजार में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है और नयी कार की इसमें बडी भूमिका होगी. घोस्न ने कहा ‘रेनो क्विड की हमारे भारतीय कारोबार और फिर अन्य उभरते बाजारों और वैश्विक स्तर पर वृद्धि में बडी भूमिका होगी.’

क्विड इस वर्ग में पहले से स्थापित मारुति सुजुकी और हुंदै जैसी कंपनियों से मुकाबला करेगी. गौरतलब है कि मारुति आल्टो800 की कीमत दिल्ली में 2.83 लाख रुपये से 3.4 लाख रुपये तक है और हुंदै इयोन की कीमत 3.09 लाख रुपये से 4.22 लाख रुपये है. घोस्न ने भरोसा जताया कि क्विड भारत में अच्छा कारोबार करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें