खोज के नतीजों में ट्वीट्स दिखाने के लिए ट्विटर और गूगल के बीच समझौता
सैन फ्रांसिस्को : गूगल और ट्विटर ने खोज के नतीजों में ट्वीट्स दिखाने के लिए साझीदार करने की घोषणा की है. इससे पहले दोनों कंपनियों के बीच इस संबंध में साझीदारी थी जो 2011 में खत्म हो गई थी. ट्विटर के उपाध्यक्ष जाना मेसेरश्मित ने कहा कि हम गूगल के खोज नतीजों पर ट्विटर की […]
सैन फ्रांसिस्को : गूगल और ट्विटर ने खोज के नतीजों में ट्वीट्स दिखाने के लिए साझीदार करने की घोषणा की है. इससे पहले दोनों कंपनियों के बीच इस संबंध में साझीदारी थी जो 2011 में खत्म हो गई थी. ट्विटर के उपाध्यक्ष जाना मेसेरश्मित ने कहा कि हम गूगल के खोज नतीजों पर ट्विटर की अनूठी व वास्तविक समय पर आधारित सामग्री लाने के लिए गूगल के साथ गठबंधन को लेकर उत्साहित हैं.
गौरतलब है गूगल और फेसबुक के बीच इस प्रकार का करार पहले से ही है. इस वजह से हम जब भी गूगल के माध्यम से कोई खोज करते हैं तो परिणाम स्वरुप फेसबुक पर मौजूद जानकारियां भी खोज के नतीजों में दिखती हैं. इसके उलट सर्च इंजन में खोज के परि णामों के रूप में ट्विटर पर मौजूद जानकारियां नही दिखायी देती हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.