अमिताभ, अभिषेक बच्चन ने किये सिंगापुर की एक कंपनी में निवेश

हैदराबाद : बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने संयुक्त रुप से सिंगापुर की कंपनी मेरिडियन टेकपीटीई लि. में 2,50,000 डॉलर (करीब 1.6 करोड रूपये) निवेश किये हैं. कंपनी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज, ई-वितरण और सूक्ष्म-भुगतान प्लेटफार्म जिद्दू डॉट कॉम का परिचालन करती है. मेरेडियन टेक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी वेंकट श्रीनिवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 9:51 AM

हैदराबाद : बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने संयुक्त रुप से सिंगापुर की कंपनी मेरिडियन टेकपीटीई लि. में 2,50,000 डॉलर (करीब 1.6 करोड रूपये) निवेश किये हैं. कंपनी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज, ई-वितरण और सूक्ष्म-भुगतान प्लेटफार्म जिद्दू डॉट कॉम का परिचालन करती है.

मेरेडियन टेक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी वेंकट श्रीनिवास मीनावल्ली ने कहा कि आने वाले दिनों में दोनों बच्चन कुछ और राशि निवेश कर सकते हैं.

मीनावल्ली ने कहा, ‘ उन्हें कंपनी में कुछ थोडी ही हिस्सेदारी मिलेगी। उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के संदर्भ में रिजर्व बैंक के नियम उदार होने से वे कुछ और निवेश कर सकते हैं.’ हाल ही में रिजर्व बैंक ने सालाना विदेशी निवेश सीमा 2,50,000 डॉलर प्रति व्यक्ति कर दिया था.

उन्होंने कहा कि कंपनी की आय पिछले साल 2 करोड डालर थी और कंपनी अगले साल नास्डाक में सूचीबद्ध हो सकती है. मीनावल्ली ने कहा, ‘ हम इस साल आय में 50 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं कि अमिताभ बच्चन ने जिद्दू डाट काम में विश्वास जताया.’ उन्होंने कहा कि पिता और पुत्र प्रत्येक ने 1,25,000-1,25,000 डॉलर निवेश किये हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version