नयी दिल्ली : आइटी कंपनी इन्फोसिस के पूर्व प्रमुख एन आर नारायण मूर्ति ने नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में मोदी सरकार ने काफी अच्छे काम किये हैं. इस दौरान काफी अच्छी बातें हुई हैं. नारायण मूर्ति ने कहा कि देश की जनता को चाहिए कि वे प्रधानमंत्री को उनकी इन पहलों में समर्थन करें.
उन्होंने यहां सीसीआइ व्याख्यान में कहा, ‘हमारे पास ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो काफी उत्साही व मेहनत करने वाले हैं. लोगों, सभी दलों और विपक्ष को उनके साथ खडा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि काफी अच्छी बातें हुई हैं, लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. ऐसे में हम सभी को प्रधानमंत्री का समर्थन करना चाहिए.’
एक स्थिर व पारदर्शी कर व्यवस्था की मांग करते हुए मूर्ति ने कहा कि पिछली तारीख से कर नहीं लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कराधान नीतियां पारदर्शी, स्थिर व आसानी से बताई जाने वाली होनी चाहिए. इससे करदाताओं के बीच सरकार को लेकर भरोसा बढेगा और अधिकतम कर जुटाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि दक्ष तरीके से भूमि के आवंटन से पूरे समाज को फायदा होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.