SBI और Paypal के बीच विदेश में धन लेनदेन के लिये समझौता
कोलकाता : देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आज विदेशों में धन के लेनदेन के लिए डिजिटल भुगतान कंपनी पेपाल के साथ समझौता किया है. सरकार की ओर से एफडीआइ का दायरा बढाने के आसार के बीच यह समझौता काफी उपयोगी साबित होता है. एसबीआइ के प्रबंध निदेशक और समूह कार्यकारी (राष्ट्रीय […]
कोलकाता : देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आज विदेशों में धन के लेनदेन के लिए डिजिटल भुगतान कंपनी पेपाल के साथ समझौता किया है. सरकार की ओर से एफडीआइ का दायरा बढाने के आसार के बीच यह समझौता काफी उपयोगी साबित होता है.
एसबीआइ के प्रबंध निदेशक और समूह कार्यकारी (राष्ट्रीय बैंकिंग) बी श्रीराम ने कहा कि इस समझौते से इसके नौ लाख लघु एवं मझोले ग्राहकों को सुरक्षित तरीके से पैसे के लेनदेन में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि शुरुआत में इस समझौते का लक्ष्य विदेशों में धन का लेन देन करना होगा जबकि बाद में घरेलू भुगतान को भी इसमें शामिल किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इसके बाद एसबीआइ इ-वीजा, इ-ट्रेवल दस्तावेज जैसे इ-संचालन के क्षेत्रों पर गौर करेगी. यह सुविधा एसबीआइ डेबिट कार्ड धारकों को भी उपलब्ध होगी. पेपाल के भारत प्रबंधक विक्रम नारायण ने कहा यह उनका किसी भारतीय उद्यम से पहला समझौता है.
रणनीतिक लिहाज से अहम इस भागीदारी से स्टेट बैंक के लघु एवं मझोले ग्राहकों को सीमापार व्यापार में मदद मिलेगी. पेपाल की दुनिया के 203 देशों में उपस्थिति है और वह हर दिन एक करोड 15 लाख से अधिक लेनदेन करती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.