अजय और शिवानी सिंह स्पाइस जेट के निदेशक नियुक्त, कंपनी जुटाएगी 300 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली : किफायती दर पर विमान सेवा देने वाली स्पाइसजेट ने आज कहा कि कंपनी में 300 करोड रुपये और डालेगी तथा अगले साल मार्च तक अपने बेडे में विमानों की संख्या बढाकर 45-50 करेगी.कंपनी ने कहा कि एयरलाइन के निदेशक मंडल की आज चेन्नई में हुई बैठक में 300 करोड रुपये अतिरिक्त जुटाने […]
नयी दिल्ली : किफायती दर पर विमान सेवा देने वाली स्पाइसजेट ने आज कहा कि कंपनी में 300 करोड रुपये और डालेगी तथा अगले साल मार्च तक अपने बेडे में विमानों की संख्या बढाकर 45-50 करेगी.कंपनी ने कहा कि एयरलाइन के निदेशक मंडल की आज चेन्नई में हुई बैठक में 300 करोड रुपये अतिरिक्त जुटाने का निर्णय किया गया.
एयरलाइन के निदेशक मंडल ने बहुलांश हिस्सेदारी रखने वाले अजय सिंह और उनकी पत्नी शिवानी सिंह को निदेशक तथा हर्षवर्द्धन सिंह को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है.सिंह कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक होंगे लेकिन वह कार्यकारी कामों के लिये कोई पारितोषिक नहीं लेंगे.
स्पाइसजेट ने कहा, निदेशक मंडल ने विभिन्न साधनों के जरिये 300 करोड रुपये अतिरिक्त जुटाने का निर्णय किया. बयान में कहा, निदेशक मंडल ने मार्च 2016 तक बेडे का आकार 45 इसे 50 किये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी. स्पाइसजेट के बेडे में फिलहाल 35 विमान है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.