बैंककर्मियों के आएंगे अच्छे दिन, बढ़ेगी 15 फीसदी सैलरी

नयी दिल्ली : बैंक कर्मचारियों के जल्द ही अच्छे दिन आने वाले है. काफी समय के अंतराल के बाद बैंककर्मियों की सैलेरी में संतोषजनक 15 फीसदी की बढ़ोतरी होने जा रही है. पिछले 15 सालों से लगातार वेतन वृद्धि के मांग के बीचभारतीय बैंक संघ ने वेतन बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक यूनियनों और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 12:43 PM

नयी दिल्ली : बैंक कर्मचारियों के जल्द ही अच्छे दिन आने वाले है. काफी समय के अंतराल के बाद बैंककर्मियों की सैलेरी में संतोषजनक 15 फीसदी की बढ़ोतरी होने जा रही है. पिछले 15 सालों से लगातार वेतन वृद्धि के मांग के बीचभारतीय बैंक संघ ने वेतन बढ़ाने का फैसला किया है.

बैंक यूनियनों और भारतीय बैंक संघ के बीच हुए समझौते में 25 मई को हस्ताक्षर होने की संभावना है. भारतीय बैंकिग संघ ने दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी देने पर भी सहमति दी है.
गौरतलब है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक के बैनर तले बैकिंग कर्मचारियों और अधिकारियों ने कई बार देशव्यापी हड़ताल भी किया. हालांकि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक के प्रवक्ता अतुल तिवारी ने कहा कि सैलेरी में बहुत मामूली बढ़ोतरी हुई है जबकि यूनियन 50 फीसदी सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहा था. इस फैसले से देशभर में सरकारी बैंको में काम कर रहे साढ़े आठ लाख कर्मचारियों को फायदा होने वाला है. सैलेरी बढ़ाने के फैसले से हर साल देशभर के सरकारी बैंको को 4725 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version