नयी दिल्ली : गुजरात सरकार ने राज्य में स्मार्टसिटी परियोजना के लिए चीन की साफ्टवेयर कंपनी जेडटीइ सॉफ्ट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. जेडटीइ सॉफ्ट ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की चीन यात्रा के दौरान शेनजेन में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया था.
समझौते पर गुजरात की उद्योग आयुक्त ममता वर्मा और जेडटीई सॉफ्ट के सीएफओ झू शान ने हस्ताक्षर किए. बयान में पटेल के हवाले से कहा गया, ‘भारत सरकार ने गुजरात में सात स्मार्ट शहरों को मंजूरी दी है और हम इस परियोजना पर तेजी से आगे बढने के इच्छुक हैं.’ चीन की दूरसंचार गियर विनिर्माता जेडटीइ की साफ्टवेयर कंपनी जेडटीइ सॉफ्ट और गुजरात सरकार मिलकर लक्षित शहर की तलाश करेंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.