SBI का शुद्ध लाभ साल के अंतिम तिमाही में 23 फीसदी बढ़कर हुआ 3,742 करोड़ रुपये

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढकर 3,742.02 करोड रुपये हुआ है. यही लाभ पिछले साल इसी तिमाही में 3,040.7 करोड रुपये था. वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढकर 13,101.57 करोड रुपये रहा, जो कि पिछले साल 10,891.17 करोड रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 3:19 PM

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढकर 3,742.02 करोड रुपये हुआ है. यही लाभ पिछले साल इसी तिमाही में 3,040.7 करोड रुपये था. वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढकर 13,101.57 करोड रुपये रहा, जो कि पिछले साल 10,891.17 करोड रुपये था.

वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में स्‍टेट बैंक की ब्याज आय 14 फीसदी बढ़कर 14712 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. पिछले साल की तरु नजर डालें तो वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 12903 करोड़ रुपये रही थी. बैंक के रुपये में एनपीए पर नजर डाला जाए तो चौथी तिमाही में एसबीआइ का ग्रॉस एनपीए 61991 करोड़ रुपये से घटकर 56725 करोड़ रुपये रहा.

एसबीआई का नेट एनपीए 34468.7 करोड़ रुपये से घटकर 27590 करोड़ रुपये रहा. जनवरी-मार्च तिमाही में एसबीआइ का कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो 12.03 फीसदी से घटकर 12 फीसदी रहा. इसी तिमाही में एसबीआइ की प्रोविजनिंग 5235 करोड़ रुपये से बढ़कर 6593 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में प्रोविजनिंग 5891 करोड़ रुपये रही थी.

ग्रॉस एनपीए की बात करें तो चौथी तिमाही में एसबीआइ का ग्रॉस एनपीए 4.9 फीसदी से घटकर 4.25 फीसदी रहा. तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एसबीआइ का नेट एनपीए 2.8 फीसदी से घटकर 2.1 फीसदी रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version