वडोदरा-मुंबई : बैंक यूनियनें सोमवार को औपचारिक तौर पर उद्योग संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) के साथ नये संशोधित वेतनमान समझौते पर हस्ताक्षर करेंगी. एक यूनियन के प्रमुख ने आज यह जानकारी दी.
इस करार से सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों, पुरानी पीढी के निजी बैंकों व कुछ बडे विदेशी बैंकों के 8.5 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. नौ यूनियनों के शीर्ष संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) तथा आईबीए के बीच कई साल तक चली बातचीत के बाद करार पर दस्तखत होने जा रहे हैं.
गत 23 फरवरी को संबंधित पक्षों ने इस बारे में करार की घोषणा की थी जिसके तहत कर्मचारियों को पे-स्लिप पर 15 प्रतिशत की वेतनवृद्धि दी जाएगी. इससे बैंकिंग प्रणाली पर 4,725 करोड रुपये के वेतन का बोझ बढेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.