19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने सोना, चांदी पर आयात शुल्क मूल्य और घटाया

नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में सोना.चांदी की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर सरकार ने आयातित सोना और चांदी का वह प्रति इकाई न्यनतम मूल्य कम कर दिया है जिनके आधार पर से इन धातुओं पर न्यूनतम शुल्क की राशि तय होती है.सोने का आयात शुल्क मूल्य घटाकर 432 डालर प्रति 10 ग्राम तथा चांदी का […]

नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में सोना.चांदी की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर सरकार ने आयातित सोना और चांदी का वह प्रति इकाई न्यनतम मूल्य कम कर दिया है जिनके आधार पर से इन धातुओं पर न्यूनतम शुल्क की राशि तय होती है.सोने का आयात शुल्क मूल्य घटाकर 432 डालर प्रति 10 ग्राम तथा चांदी का आयात शुल्क मूल्य 736 डालर प्रति किलो कर दिया गया है.

आयात मूल्य कम होने से सर्राफा का आयात सस्ता होगा और तस्करी करने वाले भी हतोत्साहित होंगे. पिछले सप्ताह तक सोने का शुल्क मूल्य 458 डालर प्रति 10 ग्राम एवं चांदी का शुल्क मूल्य 783 डालर प्रति किलो था.इस संबंध में केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. सरकार ने सर्राफा के अलावा ब्रास स्क्रैप का आयात शुल्क मूल्य भी घटाकर 3,717 डालर प्रति टन और कच्चा पाम तेल का शुल्क मूल्य घटाकर 827 डालर प्रति टन कर दिया है.

हालांकि, पोस्ता दाना का आयात शुल्क मूल्य बढ़ाकर 2,717 डालर प्रति टन, कच्चा सोयाबीन तेल का शुल्क मूल्य बढ़ाकर 963 डालर प्रति टन और आरबीडी पामोलिन का शुल्क मूल्य बढ़ाकर 883 डालर प्रति टन कर दिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें