संकट में फंसी ब्लैकबेरी करेगी और छंटनी

मांट्रियल: संकट में फंसी स्मार्टफोन विनिर्माता ब्लैकबेरी दुनियाभर में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की कटौती करने जा रही है. कंपनी अपने उपकरण कारोबार में मुनाफे में लाने के लिए संघर्ष कर रही है. ओंटारियो के वॉटरलू स्थित कनाडा की इस कंपनी का कहना है कि इस कटौती से साफ्टवेयर, हार्डवेयर और एप्लिकेशंस से जुड़े कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 1:50 PM

मांट्रियल: संकट में फंसी स्मार्टफोन विनिर्माता ब्लैकबेरी दुनियाभर में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की कटौती करने जा रही है. कंपनी अपने उपकरण कारोबार में मुनाफे में लाने के लिए संघर्ष कर रही है.

ओंटारियो के वॉटरलू स्थित कनाडा की इस कंपनी का कहना है कि इस कटौती से साफ्टवेयर, हार्डवेयर और एप्लिकेशंस से जुड़े कर्मचारी प्रभावित होंगे. ब्लैकबेरी ने कल एक बयान में कहा कि कंपनी अगले चरण के पुनरोद्धार की ओर अग्रसर है. ऐसे में हमारी मंशा संसाधनों का नए सिरे से इस तरीके से आवंटन करने की है जिससे हम विकास के अवसरों का बखूबी लाभ उठा सकें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version