विस्तार पर 1,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कल्याण ज्वेलर्स

नयी दिल्ली: कल्याण ज्वेलर्स की देशभर में अपने विस्तार के लिए 2016-17 तक 1,800 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अपनी बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि यानी इसे 13,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. कल्याण ज्वेलर्स के चेयरमैन ने कहा, हम नये शहरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 2:44 PM

नयी दिल्ली: कल्याण ज्वेलर्स की देशभर में अपने विस्तार के लिए 2016-17 तक 1,800 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अपनी बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि यानी इसे 13,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

कल्याण ज्वेलर्स के चेयरमैन ने कहा, हम नये शहरों में प्रवेश के लिए 1,800 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. हमारा इरादा अपने बिक्री नेटवर्क को बढ़ाने का है. चालू वर्ष में हमने अपनी आमदनी को 30 फीसद की वृद्धि के साथ 13,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. पिछले साल यह 10,000 करोड़ रुपये रही थी. केरल की यह कंपनी अपने खुद के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन क्षेत्र में भी उतरने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही कंपनी अपने खुदरा कारोबार का विस्तार जारी रखेगी. चेयरमैन ने कहा कि इस साल अपने पोर्टल के जरिये ऑनलाइन क्षेत्र में उतरेंगे. कल्याण ज्वेलर्स की योजना इस साल भुवनेश्वर, नागपुर, औरंगाबाद व कोलकाता जैसे शहरों में प्रवेश की है. फिलहाल कंपनी 81 स्टोरों का परिचालन कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version