व्हर्लपूल इंडिया के प्रबंध निदेशक बने सुनील डिसूजा

नयी दिल्ली : व्हर्ल पूल कंपनी ने सुनील डिसूजा को भारतीय कारोबार का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उनकी नियुक्ति 22 जून 2015 से प्रभावी होगी. कंपनी ने कहा कि वह व्हर्लपूल में पेप्सीको से आये हैं जहां वह विमाप्स कारोबारी इकाई के प्रमुख थे. व्हर्लपूल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 12:24 PM

नयी दिल्ली : व्हर्ल पूल कंपनी ने सुनील डिसूजा को भारतीय कारोबार का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उनकी नियुक्ति 22 जून 2015 से प्रभावी होगी. कंपनी ने कहा कि वह व्हर्लपूल में पेप्सीको से आये हैं जहां वह विमाप्स कारोबारी इकाई के प्रमुख थे.

व्हर्लपूल ने कहा कि व्हर्लपूल कार्पोरेशन के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष और व्हर्लपूल इंडिया लिमिटेड के सीएमडी अरविंद उप्पल डब्ल्यूआईएल के निदेशक मंडल के कार्यकारी चेयरमैन बने रहेंगे.पेप्सीको में अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान डिसूजा मलेशिया, फिलिपीन, वियतनाम और भारत में वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर विभिन्न पद पर रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version