13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 62.50 हुई, सेंसेक्स 350 अंक ऊपर

मुंबई : सोमवार को कारोबार के आरंभ होने के साथ ही भारतीय रुपये में कुछ सुधार देखा गया और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 62.50 पर थी. रुपये में सुधार का असर शेयर बाजार पर दिखा और बीएसई का सेंसेक्स 350 अंक ऊपर खुला. वहीं बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू, ऑटो, पावर और एफएमसीजी […]

मुंबई : सोमवार को कारोबार के आरंभ होने के साथ ही भारतीय रुपये में कुछ सुधार देखा गया और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 62.50 पर थी. रुपये में सुधार का असर शेयर बाजार पर दिखा और बीएसई का सेंसेक्स 350 अंक ऊपर खुला.

वहीं बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू, ऑटो, पावर और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी के बल पर भारतीय बाजारों में उछाल देखने को मिल रहा है. हालांकि फार्मा शेयरों में बिकवाली हावी है. दिग्गजों में आई उछाल के चलते मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है.

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 330 अंक यानि 1.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 20,064 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 96 अंक यानि 1.6 फीसदी की मजबूती के साथ 5,947 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बाजार में कारोबार के इस दौरान एक्सिस बैंक, डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी और जिंदल स्टील सबसे ज्यादा 3.3-2.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. हालांकि रैनबैक्सी 27 फीसदी तक गिर गया है. साथ ही दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक 1.5 फीसदी, विप्रो 0.6 फीसदी और इंफोसिस 0.2 फीसदी तक गिरे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें