डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 62.50 हुई, सेंसेक्स 350 अंक ऊपर

मुंबई : सोमवार को कारोबार के आरंभ होने के साथ ही भारतीय रुपये में कुछ सुधार देखा गया और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 62.50 पर थी. रुपये में सुधार का असर शेयर बाजार पर दिखा और बीएसई का सेंसेक्स 350 अंक ऊपर खुला. वहीं बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू, ऑटो, पावर और एफएमसीजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 10:58 AM

मुंबई : सोमवार को कारोबार के आरंभ होने के साथ ही भारतीय रुपये में कुछ सुधार देखा गया और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 62.50 पर थी. रुपये में सुधार का असर शेयर बाजार पर दिखा और बीएसई का सेंसेक्स 350 अंक ऊपर खुला.

वहीं बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू, ऑटो, पावर और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी के बल पर भारतीय बाजारों में उछाल देखने को मिल रहा है. हालांकि फार्मा शेयरों में बिकवाली हावी है. दिग्गजों में आई उछाल के चलते मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है.

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 330 अंक यानि 1.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 20,064 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 96 अंक यानि 1.6 फीसदी की मजबूती के साथ 5,947 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बाजार में कारोबार के इस दौरान एक्सिस बैंक, डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी और जिंदल स्टील सबसे ज्यादा 3.3-2.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. हालांकि रैनबैक्सी 27 फीसदी तक गिर गया है. साथ ही दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक 1.5 फीसदी, विप्रो 0.6 फीसदी और इंफोसिस 0.2 फीसदी तक गिरे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version