एलआइसी नियुक्त करे निदेशक

नयी दिल्ली:वित्त मंत्रालय ने बीमा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआइसी) से 50 कंपनियों के निदेशक मंडल में निदेशक नियुक्त करने को कहा है. इन 50 कंपनियों में एलआइसी की हिस्सेदारी है, लेकिन निदेशक मंडल में उसका कोई प्रतिनिधि नहीं है. वित्त मंत्रलय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एलआइसी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 12:01 PM

नयी दिल्ली:वित्त मंत्रालय ने बीमा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआइसी) से 50 कंपनियों के निदेशक मंडल में निदेशक नियुक्त करने को कहा है. इन 50 कंपनियों में एलआइसी की हिस्सेदारी है, लेकिन निदेशक मंडल में उसका कोई प्रतिनिधि नहीं है. वित्त मंत्रलय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एलआइसी की करीब 123 कंपनियों में हिस्सेदारी है. इसमें से 73 कंपनियों में उसके निदेशक हैं, जबकि 50 कंपनियों में उसका कोई प्रतिनिधि नहीं है.

अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने कंपनी से कहा है कि वह इन 50 कंपनियों में अपना प्रतिनिधि नियुक्त करे. प्रतिनिधि की नियुक्ति से एलआइसी अपने निवेश की बेहतर निगरानी कर सकेगी और उसे पालिसीधारकों को बेहतर मुनाफा देने में मदद मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version