अमेरिकी दवा प्रशासन ने रैनबैक्सी के मोहाली संयंत्र पर अलर्ट जारी किया
नयी दिल्ली: रैनबैक्सी लैबोरेटरीज को एक और झटका लगा है. अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) ने कंपनी के पंजाब के मोहाली संयंत्र में उत्पादित दवाओं के बारे में महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट मौजूदा बेहतर विनिर्माण व्यवहार के उल्लंघन के लिए जारी किया गया है. यूएसएफडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना में […]
नयी दिल्ली: रैनबैक्सी लैबोरेटरीज को एक और झटका लगा है. अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) ने कंपनी के पंजाब के मोहाली संयंत्र में उत्पादित दवाओं के बारे में महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट मौजूदा बेहतर विनिर्माण व्यवहार के उल्लंघन के लिए जारी किया गया है. यूएसएफडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना में हालांकि अलर्ट जारी करने का कारण नहीं बताया गया है. इसमें कहा गया है कि एफडीए की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि कंपनी द्वारा मौजूदा बेहतर विनिर्माण व्यवहार नहीं अपनाया जा रहा है.
इस बारे में संपर्क किए जाने पर रैनबैक्सी के प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक यूएसएफडीए से हमें किसी तरह की सूचना नहीं मिली है. हम इस बारे उससे जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार मोहाली संयंत्र में खाने वाली ठोस दवाओं का उत्पादन होता है.इस साल मई में रैनबैक्सी भारत में अपनी दो इकाइयों में कुछ मिलावटी दवाओं के विनिर्माण तथा वितरण के मामले में दोषी पाई गई थी और कंपनी ने अमेरिकी अधिकारियों को जुर्माने के रुप में 50 करोड़ डालर अदा करने की सहमति दी थी.
इससे पहले यूएसएफडीए ने 2008 में रैनबैक्सी के मध्य प्रदेश के देवास तथा हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब संयंत्र में उत्पादित 30 जेनेरिक दवाओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया था. यह प्रतिबंध विनिर्माण नियमों के उल्लंघन के लिए लगाया गया था.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.