नोकिया 108 तथा नोकिया 108 ड्यूल सिम लॉंन्च
नयी दिल्ली : फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया ने आज अपना कैमरा फोन नोकिया 108 तथा नोकिया 108 ड्यूल सिम का अनावरण किया. इस कैमरा फोन का दाम 29 डालर यानी 1,800 रुपये (कर शामिल नहीं) होगा. कंपनी की निगाह ऐसे लोगों पर है जो अपना पहला कैमरा फोन खरीदना चाहते हैं. कंपनी ने कहा […]
नयी दिल्ली : फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया ने आज अपना कैमरा फोन नोकिया 108 तथा नोकिया 108 ड्यूल सिम का अनावरण किया. इस कैमरा फोन का दाम 29 डालर यानी 1,800 रुपये (कर शामिल नहीं) होगा. कंपनी की निगाह ऐसे लोगों पर है जो अपना पहला कैमरा फोन खरीदना चाहते हैं.
कंपनी ने कहा है कि वैश्विक आबादी का एक बड़ा हिस्सा ऐसा है जिसके पास आज भी कैमरा फोन नहीं है. हम अगले एक अरब लोगों के लिए कम मूल्य पर नया मोबाइल अनुभव पेश करना चाहते हैं. नोकिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष (मोबाइल फोन) टिमो ताइकानेन ने कहा, नोकिया 108 और नोकिया 108 ड्यूल सिम हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं.
हालांकि, इस मूल्य दायरे से कम के कैमरा फोन बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन नोकिया ने इस कीमत पर पहली बार दो माडल उतारे हैं. इन दोनों हैंडसेट में 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता होगी. कंपनी ने कहा है कि इन माडलों की बिक्री इस साल की अंतिम तिमाही से शुरु होने की उम्मीद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.