सरकार की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिये राज्य की भागीदारी जरुरी : रिजर्व बैंक

मुंबई : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने राजकोषीय स्थिति सुधारने में राज्य सरकारों की भूमिका पर आज जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि वृहत आर्थिक मादनंदों में सुधार हुआ है लेकिन वृद्धि में तेजी आने की दर धीमी है. मुख्य सचिवों, वित्त सचिवों और सहकारिता सचिवों के सम्मेलन का उद्घाटन करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:11 AM

मुंबई : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने राजकोषीय स्थिति सुधारने में राज्य सरकारों की भूमिका पर आज जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि वृहत आर्थिक मादनंदों में सुधार हुआ है लेकिन वृद्धि में तेजी आने की दर धीमी है. मुख्य सचिवों, वित्त सचिवों और सहकारिता सचिवों के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राजन ने कहा कि राज्य स्तरीय समन्वय समिति (एसएलसीसी) को ज्यादा सक्रिय और प्रभावी बनाने की जरुरत है.

उन्होंने यह भी कहा कि एसएलसीसी द्वारा की गयी प्रगति संतोषजनक है. राजन ने कहा, ‘हालांकि भारत की वृहत आर्थिक मादनंडों में सुधार हुआ है, वृद्धि में गति आने की दर धीमी है.’ उन्होंने राजकोषीय स्थिति सुधारने में राज्य सरकारों की भूमिका पर आज जोर दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version