11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक 2 जून को ब्याज दरों में करेगा कटौती!

चंडीगढ : मोदी सरकार के पिछले एक साल के दौरान किये गये ठोस उपायों से अर्थव्यवस्था में व्यापक स्तर पर स्थायित्व हासिल होने पर जोर देते हुये केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज उम्मीद जाहिर की कि रिजर्व बैंक आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती करेगा. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) […]

चंडीगढ : मोदी सरकार के पिछले एक साल के दौरान किये गये ठोस उपायों से अर्थव्यवस्था में व्यापक स्तर पर स्थायित्व हासिल होने पर जोर देते हुये केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज उम्मीद जाहिर की कि रिजर्व बैंक आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती करेगा.

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की बैठक में उद्योग प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये सिन्हा ने कहा, ‘‘हमने इस दौरान वृहद आर्थिक स्थायित्व हासिल किया है, मुद्रास्फीति कम हुई है. इससे रिजर्व बैंक के लिये ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश बनी है. मुङो उम्मीद है कि 2 जून को डा. रघुराम राजन दरों में कटौती करेंगे.’’ उन्होंने हालांकि, इस बात को स्वीकार किया कि उच्च राजकोषीय घाटा और उंची मुद्रास्फीति के चलते देश में निवेश प्रवाह कम हुआ है. वित्त राज्य मंत्री ने उम्मीद जताई कि चालू वित्त वर्ष के दौरान देश 7.5 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि हासिल करेगा.

मोदी सरकार की आर्थिक मोर्चे पर पिछले एक साल की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुये मंत्री ने कहा की राजग सरकार की सबसे बडी उपलब्धि लोगों का विश्वास जीतना रहा है जो कि पिछले एक दशक के दौरान सरकार से उठ गया था. उन्होंने कहा, ‘‘आर्थिक स्थिति खराब थी, मुद्रास्फीति उंची थी, राजकोषीय घाटा भी उंचा रहा जबकि चालू खाते का घाटा गंभीर स्थिति में था. लेकिन हमने इस स्थिति को काबू में किया.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें