दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं में 4 भारतीय भी शामिल, फोर्ब्स ने जारी की सूची
नयी दिल्ली : फोर्ब्स पत्रिका की दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सालाना सूची में चार भारतीय महिलाएं भी शामिल हैं. इस सूची में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को पहले स्थान पर रखा गया है. सूची में शामिल भारतीय महिलाओं में एसबीआई की प्रमुख अरुंधति भट्टचार्य, आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर, बायकॉन की […]
नयी दिल्ली : फोर्ब्स पत्रिका की दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सालाना सूची में चार भारतीय महिलाएं भी शामिल हैं. इस सूची में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को पहले स्थान पर रखा गया है.
सूची में शामिल भारतीय महिलाओं में एसबीआई की प्रमुख अरुंधति भट्टचार्य, आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर, बायकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ तथा एचटी मीडिया की चेयरपर्सन शोभना भरतिया हैं.
सूची में भारतीय मूल की इंद्रा नूयी (पेप्सीको प्रमुख) तथा पदमश्री वारियर (सिस्को की प्रमुख प्रौद्योगिकी अधिकारी) भी है.
इसमें भट्टाचार्य को 30वें, कोचर को 35वें, मजूमदार शॉ को 85वें तथा भरतिया को 93वें स्थान पर रखा गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.