ब्रिटेन के होटल ग्रॉसवेनर हाउस को खरीदेंगे सुब्रत राय सहारा !
नयी दिल्ली : संकटग्रस्त सहारा समूह लंदन के ग्रॉसवेनर हाउस होटल को फिर खरीदने की दौड में शामिल हो गया है. सहारा समूह पहले से ही आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. सहारा ने यह होटल 2010 में खरीदा था, पर ऋण चुकाने में तकनीकी चूक के बाद इसके लिए कर्ज देने वाले […]
नयी दिल्ली : संकटग्रस्त सहारा समूह लंदन के ग्रॉसवेनर हाउस होटल को फिर खरीदने की दौड में शामिल हो गया है. सहारा समूह पहले से ही आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. सहारा ने यह होटल 2010 में खरीदा था, पर ऋण चुकाने में तकनीकी चूक के बाद इसके लिए कर्ज देने वाले बैंक आफ चाइना ने इसे नीलामी पर लगा रखा है.
सहारा समूह अपने प्रमुख सुब्रत राय की जेल से रिहाई के लिए धन जुटाने का प्रयास कर रहा है. उसने इसके लिए लंदन के इस मशहूर होटल सहित विभिन्न परिसंपत्तियों के लिख खरीदार की तलाश में जुटा था. सुब्रत राय एक साल से भी अधिक समय से दिल्ली के तिहाड कारागार में बंद हैं. सूत्रों ने कहा कि सहारा समूह बैंक ऑफ चाइना के ऋणों को कुछ अन्य बैंकों को हस्तांतरित करने के लिए पुनर्वित्त के सौदे की बातचीत कर रहा है. वहीं दूसरी ओर, समूह कुछ वैश्विक बैंकों द्वारा समर्थित एक फाइनेंसर के जरिए ग्रॉसवेनर हाउस के लिए बोली लगाने की दौड में शामिल है, ताकि इस होटल का कुछ बेहतर मूल्य सुनिश्चित हो सके.
बताया जा रहा है कि इस होटल के लिए बोली लागाने वाले अन्य पक्षों में अबुधाबी इनवेस्टमेंट अथारिटी, चीन का फोसन ग्रुप, कनस्टेलेशन होटल्स होल्डिंग और एमएंडजी प्रूडेंशियल शामिल हैं. जहां सहारा के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से मना किया, सूत्रों ने कहा कि समूह दो सूत्री रणनीति पर काम कर रहा है, जिससे राय की रिहाई के लिए आवश्यक धन हासिल किया जा सके तथा लंदन के इस प्रतिष्ठित होटल को भी अपने पास रखा जा सके.
बैंक ऑफ चाइना ने इस होटल को मार्च के शुरूसे एक प्रशासक के अधीन रख रखा है, ताकि वह अपने ऋण की वसूली कर सके. इसके लिए खरीदार की खोज का काम डेलाइट और जेएलएल को दिया गया है. जेएलएल और डेलाइट से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं मिली.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.