स्वर्ण, चांदी के आभूषणों पर आयात शुल्क बढ़ा

नयी दिल्ली : सरकार ने घरेलू उद्योग के हितों की रक्षा करने के लिए सोने और चांदी के आभूषण पर आयात शुल्क आज 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया. हालांकि, सरकार के इस कदम से उपभोक्ताओं के लिए आभूषण महंगे हो जाएंगे. पिछली बार, सरकार ने स्वर्ण आभूषण पर आयात शुल्क में संशोधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2013 9:03 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने घरेलू उद्योग के हितों की रक्षा करने के लिए सोने और चांदी के आभूषण पर आयात शुल्क आज 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया. हालांकि, सरकार के इस कदम से उपभोक्ताओं के लिए आभूषण महंगे हो जाएंगे. पिछली बार, सरकार ने स्वर्ण आभूषण पर आयात शुल्क में संशोधन 17 जनवरी, 2012 को किया था.

एक सरकारी बयान में कहा गया है, छोटे कारीगरों के हितों की रक्षा के लिए सोने के आभूषणों पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया जा रहा है. बयान में कहा गया है कि लाखों कारीगरों के हितों की रक्षा के लिए आभूषण एवं प्राथमिक धातु के बीच आयात शुल्क का अंतर रखना आवश्यक है.

इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए पीसी जूलर्स के प्रबंध निदेशक बलराम गर्ग ने कहा, सरकार ने स्वर्ण आभूषण पर शुल्क बढ़ाकर सही कदम उठाया है. इससे घरेलू कारीगरों के हितों की रक्षा करने में मदद मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि 2012.13 के दौरान स्वर्ण आभूषण आयात 5.04 अरब डालर का रहा. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में यह 11.2 करोड़ डालर का रहा. भारत अधिकतम आभूषणों का आयात थाइलैंड से करता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version