इनफोसिस के वरिष्ठ कार्यकारी कार्तिक जयरमन का इस्तीफा
नयीदिल्ली : इनफोसिस के वरिष्ठ अधिकारी कार्तिक जयरमन ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है और वह आउटसोसि’ग कंपनी एक्सेंचर में शामिल हो गए है. जयरमन इनफोसिस की आस्ट्रेलियाई इकाई में बीपीओ बिक्री विभाग की अगुवाई कर रहे थे. सूत्रों ने कहा कि वर्ष 2006 में अमेरिका में इनफोसिस बीपीओ सेवा में शामिल होने वाले […]
नयीदिल्ली : इनफोसिस के वरिष्ठ अधिकारी कार्तिक जयरमन ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है और वह आउटसोसि’ग कंपनी एक्सेंचर में शामिल हो गए है. जयरमन इनफोसिस की आस्ट्रेलियाई इकाई में बीपीओ बिक्री विभाग की अगुवाई कर रहे थे.
सूत्रों ने कहा कि वर्ष 2006 में अमेरिका में इनफोसिस बीपीओ सेवा में शामिल होने वाले जयरमन कंपनी के मेलबर्न कार्यालय में कार्यरत थे. वह एक्सेंचर के मेलबर्न कार्यालय में शामिल हो गए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.