एयरटेल के मुख्य उत्पाद अधिकारी आनंद चंद्रशेखरन ने दिया इस्तीफा
नयी दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल के मुख्य उत्पाद अधिकारी आनंद चंद्रशेखरन ने लगभग एक साल तक कंपनी में काम करने के बाद इस्तीफा दे दिया है. चंद्रशेखरन ने ट्विटर पर कल जारी संदेश में कहा ‘माय एयरटेल, एयरटेल मनी जैसे उत्पादों पर नाज है और विशेष तौर पर टीम पर. […]
नयी दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल के मुख्य उत्पाद अधिकारी आनंद चंद्रशेखरन ने लगभग एक साल तक कंपनी में काम करने के बाद इस्तीफा दे दिया है. चंद्रशेखरन ने ट्विटर पर कल जारी संदेश में कहा ‘माय एयरटेल, एयरटेल मनी जैसे उत्पादों पर नाज है और विशेष तौर पर टीम पर.
Proud of @WynkMusic, My Airtel, Airtel money product reboots and especially the team… will miss working with them every day.
— Anand C ⚡️ (@anandc) May 27, 2015
Really grateful for the opportunity to help kick off Airtel's product journey in India. Excited for what's ahead.
— Anand C ⚡️ (@anandc) May 27, 2015
मैं अपनी टीम की कमी महसूस करुंगा.’ चंद्रशेखरन पर उत्पाद की अवधारणा, डिजाइन, आपूर्ति और रणनीतिक प्रौद्योगिक भागीदारी पर जिम्मेदारी थी. एयरटेल के प्रवक्ता ने कहा ‘एयरटेल में काम करने के बाद अब आनंद ने अपना कारोबारी उद्यम शुरू करने का फैसला किया है. उन्होंने कंपनी को नयी दिशा दी और मायएयरटेल ऐप जैसे उत्पाद बनाने में हमारी मदद की.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.