नयी दिल्ली : नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) को 31 मार्च 2015 को समाप्त तिमाही के दौरान 519.30 करोड रुपये का नुकसान हुआ. ऐसा कम मांग और इस्पात के सस्ते आयात के कारण हुआ. जेएसपीएल ने कल बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को पिछले साल की इसी अवधि में 402.50 करोड रुपये का मुनाफा हुआ था.
पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की एकीकृत आय भी 7.6 प्रतिशत घटकर 4,525.49 करोड रुपये रही जो 2013-14 की इसी तिमाही में 4,898.48 करोड रुपये थी. एक अन्य सूचना में जेएसपीएल ने कहा कि उसके निदेश मंडल ने 10,000 करोड रुपये तक के गैर परिवर्तनरी डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दी है.
साथ ही और 5,000 करोड रुपये तक की प्रतिभूति जारी करने को भी मंजूरी दी. इधर 2014-15 के पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का नुकसान 1,278.12 करोड रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान उसे 1,910.36 करोड रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की एकीकृत आय आंशिक रुप से बढकर 19,400.67 करोड रपये रही जो 2013-14 में 19,286.31 करोड रपये थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.