शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 321 अंक चढ़ा

मुंबई : बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज मुख्य दरों में कटौती की उम्मीद के मद्देनजर कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा बडी कंपनियों के शेयरों लिवाली बढने से 321.73 अंक का उछाल दर्ज हुआ. जून के वायदा खंड की शुरुआत से भी शेयर मूल्यों को समर्थन मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 10:18 AM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज मुख्य दरों में कटौती की उम्मीद के मद्देनजर कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा बडी कंपनियों के शेयरों लिवाली बढने से 321.73 अंक का उछाल दर्ज हुआ. जून के वायदा खंड की शुरुआत से भी शेयर मूल्यों को समर्थन मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संसेक्स 27,553.03 पर खुला, लेकिन मुनाफावसूली के कारण जल्दी ही यह नकारात्मक दायरे में आ गया.

बाद में जून के वायदा खंड की शुरूआत होने से यह दिन के उच्चतम स्तर 27,888.32 अंक पर पहुंच गया. अंत में सेंसेक्स 321.73 अंक या 1.17 प्रतिशत चढकर 27,828.44 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. यह 18 मई के बाद संसेक्स में सबसे बडी तेजी है.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.65 अंक या 1.38 प्रतिशत चढकर 8,433.65 अंक पर पहुंच गया और दिन भर के कारोबार के दौरान 8,443.90 से 8,305.70 अंक के दायरे में घूमता रहा. कारोबारियों ने कहा कि हालिया गिरावट बहुत तेज थी इसलिए शेयर मूल्य के आधार पर खरीद करने वाले निवेशकों द्वारा लिवाली बढाए जाने से भी रुझान को बल मिला.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स आज शुरुआती कारोबार में 100 से ज्‍यादा अंक उछल गया. 2 जून को रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा में रेट कट की उम्‍मीद से बाजार में यह तेजी आयी है. सेंसेक्‍स लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को संभला था.

वहीं आज बढत के साथ खुला सेंसेक्‍स 100 से ज्‍यादा अंक उछलकर 27,625 अंक पर कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 37 अंकों की तेजी पर 8,356 अंकों पर कारोबार कर रहा है. अगर मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों पर नजर डाला जाए तो मिडकैप के शेयरों में 105 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है और स्‍मॉलकैप 84 अंक आगे चल रहा है.

मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में निवेशकों का विश्‍वास लौटा है और ये पिछले दो दिनों से बढ़त हासिल किये हुए हैं. कल गुरुवार को सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ खुला था. बाद में शाम के सत्र में सेंसेक्‍स में गिरावट आई. सेंसेक्‍स कल 58 अंक गिरकर बंद हुआ. बिकवाली दबाव के कारण निफ्टी भी 15 अंक टूट गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version