धनाढ्य महिलाओं की सूची में दो भारतीय महिलायें नीरजा सेठी और जयश्री उल्लाल शामिल
न्यूयार्क : भारतीय मूल की दो महिलाओं ने अपने दम पर सफलता के शिखर पर पहुंचने वाली अमेरिका की 50 धनाढ्य महिलाओं की सूची में जगह बनायी हैं. सूची में फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग, मीडिया जगत की हस्ती ओफ्रा विनफ्रे तथा गायिका बेयोन्स जैसी हस्तियां शामिल हैं. भारत में जन्मीं नीरजा सेठी […]
न्यूयार्क : भारतीय मूल की दो महिलाओं ने अपने दम पर सफलता के शिखर पर पहुंचने वाली अमेरिका की 50 धनाढ्य महिलाओं की सूची में जगह बनायी हैं. सूची में फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग, मीडिया जगत की हस्ती ओफ्रा विनफ्रे तथा गायिका बेयोन्स जैसी हस्तियां शामिल हैं.
भारत में जन्मीं नीरजा सेठी 1.1 अरब डालर के नेटवर्थ के साथ अपने दम पर सफलता हासिल करने वालों की सूची में 14वें स्थान पर हैं. वहीं लंदन में जन्मीं जयश्री उल्लाल 47 करोड डालर के नेटवर्थ के साथ 30वें स्थान पर हैं. नीरजा अपने अरबपति पति भरत देसाई के साथ मिलकर आईटी परामर्श तथा आउटसोर्सिंग कंपनी सिनटेल की सह-संस्थापक हैं. कंपनी का गठन 1980 में हुआ.
फोर्ब्स के अनुसार वह सिंटेल में फिलहाल उपाध्यक्ष (कंपनी मामले) हैं. कंपनी की शुरुआत से वह यह भूमिका निभा रही हैं. शुरुआती 16 साल तक वह खजांची (ट्रेजरर) रहीं. जयश्री एरिस्टा नेटवर्क की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं. कंपनी सिलिकन वैली की सर्वाधिक मूल्यवान नेटवर्किंग कंपनी के रुप में उभरी हैं. पत्रिका के अनुसार जयश्री अमेरिका के धनी कार्यकारियों में से एक हैं.
अपने दम पर 50 सर्वाधिक सफल महिलाओं की सूची इस तरह की पहली सूची है. इसमें नेटवर्थ, उद्यमिता जैसे मानदंडों को शामिल किया गया है. सूची में एलिजाबेथ होम्स पहले स्थान पर हैं. उन्होंने अपनी पढाई बीच में ही छोड कर रक्त परीक्षण कंपनी थेरानोस का 2003 में गठन किया. वह 4.5 अरब डालर के नेटवर्थ के साथ सूची में पहले स्थान पर हैं.
सूची में हेवलेट पैकार्ड की सीईओ मेग व्हिटमैन (10वें), गायिका मैडोना (28वें), डिजाइनर वीरा वांग (34वें) तथा याहू की सीईओ मारिसा मेयर (36वें) भी शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.