जेट एयरवेज का घाटा कम होकर 1,729 करोड रुपये रहा
नयी दिल्ली : विमानन कंपनी जेट एयरवेज का शुद्ध घाटा 31 मार्च, 2015 को समाप्त हुई तिमाही में घटकर 1,728.99 करोड रुपये रह गया. विमान ईंधन के दाम में गिरावट और परिचालन से अधिक आय होने की वजह से उसके घाटे में यह कमी आई. एतिहाद के साथ रणनीतिक गठबंधन के प्रथम वर्ष पूरा करने […]
नयी दिल्ली : विमानन कंपनी जेट एयरवेज का शुद्ध घाटा 31 मार्च, 2015 को समाप्त हुई तिमाही में घटकर 1,728.99 करोड रुपये रह गया. विमान ईंधन के दाम में गिरावट और परिचालन से अधिक आय होने की वजह से उसके घाटे में यह कमी आई. एतिहाद के साथ रणनीतिक गठबंधन के प्रथम वर्ष पूरा करने वाली कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,513.57 करोड रपये शुद्ध घाटा हुआ था.
हालांकि, आलोच्य तिमाही में परिचालन से कुल आय बढकर 5,064.52 करोड रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,566.17 करोड रुपये थी. कंपनी ने कहा कि मार्च, 2015 में समाप्त तिमाही में उसका एकल कुल खर्च घटकर 5,595.64 करोड रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5,932.21 करोड रुपये था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.