लार्सन एंड टूब्रो का चौथी तिमाही में मुनाफा 27% घटकर 2069 करोड़ रुपया
मुंबई : इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) का मुनाफा मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान 27.13 प्रतिशत घटकर 2,069.64 करोड रुपया रह गया है. परियोजनाओं कार्यान्वयन में नरमी और अधिक खर्च की वजह से मुनाफा कम हुआ. कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,840.40 करोड […]
मुंबई : इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) का मुनाफा मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान 27.13 प्रतिशत घटकर 2,069.64 करोड रुपया रह गया है. परियोजनाओं कार्यान्वयन में नरमी और अधिक खर्च की वजह से मुनाफा कम हुआ. कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,840.40 करोड रुपया का मुनाफा हुआ था. बयान में कहा गया समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल बिक्री 3.69 प्रतिशत बढकर 28,022.62 करोड रुपया रही.
इस दौरान कुछ क्षेत्रवार अडचनों की वजह से परियोजनाओं पर अमल की रफ्तार धीमी रही. एलएंडी को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 27,024.14 करोड रुपया का कारोबार किया था.
एलएंडटी को मार्च 2015 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 4,765 करोड रुपया का शुद्ध लाभ हुआ जो इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 4,902 करोड रुपए था. कंपनी ने कहा कि ऐसा मुख्य तौर पर हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय परियोजना के कार्यान्वयन में चुनौतियों के कारण हुआ. वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान कंपनी की एकीकृत सकल आय 92,762 करोड रुपया रही जो. यह पिछले साल के मुकाबले 8 प्रतिशत अधिक रही. वर्ष के दौरान अंतर्राष्ट्रीय कारोबार से कंपनी ने 25,926 करोड रुपया की कमाई की जो कि कुल राजस्व का 28 प्रतिशत है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.