नरेन्द्र मोदी सरकार के पहले साल में 32 कंपनियों ने आईपीओ के लिए आवेदन किया

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के पहले साल के कार्यकाल में लवासा व यूएफओ मूवीज सहित 32 कंपनियों ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मसौदे का विवरण जमा कराया है. इससे निवेशकों की धारणा में सुधार का संकेत मिलता है. विशेषज्ञों का कहना है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 3:04 PM

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के पहले साल के कार्यकाल में लवासा व यूएफओ मूवीज सहित 32 कंपनियों ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मसौदे का विवरण जमा कराया है. इससे निवेशकों की धारणा में सुधार का संकेत मिलता है.

विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर जारी करने को लेकर बाजार में कुल धारणा सकारात्मक बनी हुई है, जिससे आगामी महीनों में भी कंपनियां द्वारा आईपीओ के लिए आवेदन का सिलसिला बनाए रखने की उम्मीद है.
नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने 26 मई, 2014 को कार्यभार संभाला था. उसके बाद से 32 कंपनियां सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन कर चुकी हैं. इससे पिछले 12 माह में सिर्फ 13 कंपनियों ने आईपीओ के लिए आवेदन किया था.

Next Article

Exit mobile version