22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंदरी यूरिया कारखाना के लिए बोली लगाएगी अदाणी समूह !

नयी दिल्ली : अदाणी इंटरप्राइजेज झारखण्ड के धनबाद स्थित सिंदरी के यूरिया कारखाना पर बोली लगाने के लिए विचार कर रही है. यह कारखाना इस समय बंद है और अदाणी समूह उर्वरक समूह इसमें उतरने की योजना बना रहा है. सूत्रों ने बताया कि अदाणी समूह इस कारखाने के पुनरत्थान के लिए सरकार द्वारा जारी […]

नयी दिल्ली : अदाणी इंटरप्राइजेज झारखण्ड के धनबाद स्थित सिंदरी के यूरिया कारखाना पर बोली लगाने के लिए विचार कर रही है. यह कारखाना इस समय बंद है और अदाणी समूह उर्वरक समूह इसमें उतरने की योजना बना रहा है.

सूत्रों ने बताया कि अदाणी समूह इस कारखाने के पुनरत्थान के लिए सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले टेंडर में भाग लेने के लिए गंभीरता से विचार कर रहा है. यह कारखाना 2002 से ही बंद है और इसके पुनरत्थान के लिए कम से कम 6000 करोड रुपये की जरुरत होगी.
सूत्रों ने बताया कि अदाणी समूह के अधिकारी हाल ही में उर्वरक मंत्रालय के अधकारियों से मिले थे ताकि सिंदरी उर्वरक कारखाने के पुनरत्थान में रचि दिखाई जा सके. अदाणी समूह के प्रवक्ता ने इस बारे में टिप्पणी से इनकार किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें