दुनिया के शीर्ष 100 मूल्यवान ब्रांडों में एचडीएफसी बैंक भी शामिल
नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र का एचडीएफसी बैंक दुनिया के शीर्ष 100 मूल्यवान ब्रांडों में शामिल है. इस सूची में एप्पल, गूगल, माइक्रोसाफ्ट, आईबीएम व फेसबुक जैसी कंपनियां शामिल हैं. वैश्विक शोध एजेंसी मिलवर्ड ब्राउन ने डब्ल्यूपीपी के साथ मिलकर ब्रांडजेड सूची तैयार की है. एचडीएफसी बैंक का इस सूची में 74 वां स्थान है. […]
नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र का एचडीएफसी बैंक दुनिया के शीर्ष 100 मूल्यवान ब्रांडों में शामिल है. इस सूची में एप्पल, गूगल, माइक्रोसाफ्ट, आईबीएम व फेसबुक जैसी कंपनियां शामिल हैं. वैश्विक शोध एजेंसी मिलवर्ड ब्राउन ने डब्ल्यूपीपी के साथ मिलकर ब्रांडजेड सूची तैयार की है.
एचडीएफसी बैंक का इस सूची में 74 वां स्थान है. रिपोर्ट के अनुसार एचडीएफसी बैंक 14 अरब डॉलर के मूल्य के साथ देश का सबसे मूल्यवान ब्रांड है.
इस सूची में 246.9 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ एप्पल शीर्ष पर है. उसके बाद 173.6 अरब डॉलर के मूल्य के गूगल दूसरे व 115.5 अरब डॉलर के साथ माइक्रोसाफ्ट तीसरे स्थान पर है. आईबीएम का ब्रांड मूल्य 93.9 अरब डॉलर है और वह चौथे तथा 91.9 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ वीजा पांचवे स्थान पर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.