18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स में 20 अंक का मामूली उछाल ,निफ्टी स्थिर

मुंबई : कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में आज सुस्ती का दौर रहा, बीएसई 20 अंक चढ़कर 27,848 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 0.25 अंक गिरकर 8,433.40 अंक पर थमा. सबसे ज्यादा गिरावट बीएसई के टॉप 100 के शेयरों में देखा गया. आज के टॉप गेनर्स में रिलायंस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर्स,मारूति और टाटा पॉवर […]

मुंबई : कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में आज सुस्ती का दौर रहा, बीएसई 20 अंक चढ़कर 27,848 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 0.25 अंक गिरकर 8,433.40 अंक पर थमा.

सबसे ज्यादा गिरावट बीएसई के टॉप 100 के शेयरों में देखा गया. आज के टॉप गेनर्स में रिलायंस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर्स,मारूति और टाटा पॉवर रहा जबकि सनफार्मा ,एचसीएल और भारती एयरटेल के शेयरों का प्रदर्शन खराब रहा.

बाजार का दिन का हाल

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मामूली कमजोरी के साथ भारतीय बाजार भले ही खुले, लेकिन अगले ही कुछ मिनटों में उनमें तेजी का रुख दिखने लगा. सेंसेक्स जहां सुबह बाजार खुलने के बाद 27 अंक नीचे था, वहीं निफ्टी लगभग ढाई अंक नीचे था. पर अगले पांच मिनट में सेंसेक्स 40 अंक उपर था. हालांकि बाजार में उतार-चढाव देखने को मिल रहा है.

सिप्ला, यस बैंक, एसबीआइ, इन्फोसिस, कोल इंडिया आज बाजार में टॉप गेनर बने कर उभर रहे हैं. वहीं, सन फार्मा, लूपिन, एचसीएल टेक, भारती एयरटोल, गेल आज बाजार में टॉप लूजर बने हैं. रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से ठीक एक दिन पहले बाजार में दिख रहे इस पॉजिटिव रुख से निवेशकों में उत्साह है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें