गैर सब्सिडीशुदा रसोई गैस सिलिंडर हुआ 10.50 रुपये मंहगा, हवाई यात्रा भी होगी महंगी
नयी दिल्ली : वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में बढोतरी के मद्देनजर घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने आज विमान इंर्धन की दर 7.5 प्रतिशत और गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलिंडर का भाव 10.50 रुपये बढा दिया. जबकि विमान ईंधन (एटीएफ) का भाव 3,744.08 रुपये या 7.54 प्रतिशत बढाकर 53,353.92 रुपये प्रति […]
नयी दिल्ली : वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में बढोतरी के मद्देनजर घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने आज विमान इंर्धन की दर 7.5 प्रतिशत और गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलिंडर का भाव 10.50 रुपये बढा दिया.
जबकि विमान ईंधन (एटीएफ) का भाव 3,744.08 रुपये या 7.54 प्रतिशत बढाकर 53,353.92 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है. इससे पहले एक मई को जेट ईंधन का भाव 272 रुपये प्रति किलोलीटर या 0.5 प्रतिशत बढा कर 40,609.84 रुपये किया गया था.
वैश्विक पेट्रोलियम बाजार के रुझानों के चलते गैर-सब्सिडी शुदा या बाजार मूल्य पर बेची जाने वाली रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम के सिलिंडरों की कीमत दिल्ली में बढाकर 626.50 रुपये प्रति सिलिंडर कर दी गई जो कल तक 616 रुपये थी.
इससे पहले एक मई को गैस सिंलिंडर का मूल्य पांच रुपये घटाया गया था. बाजार मूल्य पर उपलब्ध एलपीजी सिलिंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत अब 626.50 रुपये होगी जो पहले 616 रुपये थी.
उपभोक्ताओं को साल में 14.2 किलोगाम के 12 और पांच किलोग्राम के 34 सब्सिडीशुदा सिलिंडर मिलते हैं. ऐसे सिलिंडरों की कीमत दिल्ली में क्रमश: 417 रुपये और 155 रुपये है. इसके अतिरिक्त यदि उसे सिलिंडर की आवश्यकता हो तो वह बाजार दर पर उसे खरीद सकता है.
बाजार मूल्य पर पांच किलो के सिलिंडर की कीमत 318.50 रुपये होगी. इसी तरह 19 किलो के एलपीजी सिलिंडर का बाजार मूल्य 1,151 रुपये होगा जो फिलहाल 1,134 रुपये है.
स्थानीय बिक्री कर या मूल्यवर्द्धित कर के मद्देनजर विभिन्न राज्यों में कीमत अलग-अलग होगी. विमानन कंपनियों की परिचालन लागत में 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा विमान इंर्धन खर्च का है. ऐसे में एटीएफ का दाम बढ़ने से एयरलाइंस के टिकट भी महंगे होंगे जिसका सीधा असर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर पड़ेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.