25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएच-370 और एमएच-17 हादसे के बाद मलेशिया एयरलाइन्स ”दिवालिया” हुई, 20 हजार लोगों को निकाला

कुआलालंपुर : मलेशिया एयरलाइन्स के नए सीईओ क्रिस्टोफ म्यूलर ने आज कहा कि कंपनी तकनीकी रुप से दिवालिया हो चुकी है. पिछले साल कंपनी के समक्ष आई दो जबरदस्त विपदाओं के संदर्भ में उन्होंने कहा, हम तकनीकी रुप से दिवालिया हो चुके हैं और निष्पादन में गिरावट 2014 की दर्दनाक घटनाओं से काफी पहले ही […]

कुआलालंपुर : मलेशिया एयरलाइन्स के नए सीईओ क्रिस्टोफ म्यूलर ने आज कहा कि कंपनी तकनीकी रुप से दिवालिया हो चुकी है. पिछले साल कंपनी के समक्ष आई दो जबरदस्त विपदाओं के संदर्भ में उन्होंने कहा, हम तकनीकी रुप से दिवालिया हो चुके हैं और निष्पादन में गिरावट 2014 की दर्दनाक घटनाओं से काफी पहले ही आनी शुरु हो गई थी.
मलेशिया एयरलाइन्स ने म्यूलर के नेतृत्व में पहला बडा कदम आज उठाया जिसमें उसने अपने लगभग सभी 20,000 कर्मचारियों को निलंबन पत्र भेजने के बाद उनमें से 14,000 कर्मचारियों को नए अनुबंध की पेशकश की. इस कवायद से करीब 6,000 नौकरियां समाप्त होने की आशंका है. म्यूलर की अगुवाई में कंपनी ने एक सितंबर से खुद को नया रुप देने की शुरुआत करने की योजना बनाई है.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल मार्च में मलेशिया एयरलाइन्स का विमान एमएच370 लापता हो गया था जिसमें 239 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. इसके चार महीने बाद कंपनी के विमान एमएच17 को जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल से उडा दिया गया. इस विमान में सवार सभी 298 लोग मारे गए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें