Rs. 1299 में अपने ग्राहकों को हवाई सफर करवाएगी स्पाइसजेट

नयी दिल्ली : एक बार फिर आप सस्ते में हवाई सफर का मजा ले सकते हैं. इस बार अपने यात्रियों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर स्पाइसजेट आया है. डिस्काउंट वाले टिकट आज से बाजार में उपलब्ध हैं जो अगले दो दिन और मिलेंगे. इस स्कीम के तहत एक तरफ का किराया 1,299 रुपये है जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 11:31 AM

नयी दिल्ली : एक बार फिर आप सस्ते में हवाई सफर का मजा ले सकते हैं. इस बार अपने यात्रियों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर स्पाइसजेट आया है. डिस्काउंट वाले टिकट आज से बाजार में उपलब्ध हैं जो अगले दो दिन और मिलेंगे. इस स्कीम के तहत एक तरफ का किराया 1,299 रुपये है जो सभी खर्च सहित है.

आपको बता दें कि एयरलाइन सात क्वॉर्टर के बाद लाभ की स्थिति में आई है जिसका जश्‍न वह अकेले नहीं मनाना चाहती है. यही कारण है कि उसने अपने ग्राहक के लिए ऑफर जारी किया है. एयरलाइन का कहना है कि टिकट की सेल के पीछे भावना स्पष्‍ट है कि हम अपने ग्राहकों के साथ जश्न मनायेंगे.

स्पाइसजेट ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की है जिसके अनुसार सेल 2 जून से यानी आज से शुरू होगी और 4 जून, 2015 को आधी रात तक जारी रहेगी. यह ऑफर 20 जून से 31 जुलाई के बीच सफर के लिए है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version