ये हैं रिजर्व बैंक की आज की मौद्रिक समीक्षा की मुख्य घोषणायें
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की आज जारी दूसरी द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की मुख्य बातें इस प्रकार हैं. – अल्पकालिक उधार ब्याज दर (रेपो रेट) 0.25 प्रतिशत घटाकर 7.25 प्रतिशत की गयी. – आरक्षित नकदी अनुपात (सीआरआर) चार प्रतिशत पर बरकरार – सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) 21.5 प्रतिशत पर बरकरार – मुद्रास्फीति जनवरी […]
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की आज जारी दूसरी द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की मुख्य बातें इस प्रकार हैं.
– अल्पकालिक उधार ब्याज दर (रेपो रेट) 0.25 प्रतिशत घटाकर 7.25 प्रतिशत की गयी.
– आरक्षित नकदी अनुपात (सीआरआर) चार प्रतिशत पर बरकरार
– सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) 21.5 प्रतिशत पर बरकरार
– मुद्रास्फीति जनवरी 2016 तक बढकर छह प्रतिशत रहने का अनुमान
– मुद्रास्फीति और मुद्रास्फीति की प्रत्याशा पर अंकुश के लिए खाद्य नीति प्रबंधन मजबूत रखने की जरुरत
– 2015-16 में आर्थिक वृद्धि का अनुमान 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.6 प्रतिशत किया
– बैंकों को नीतिगत ब्याज दर में कमी का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने को कहा गया
– सरकारी क्षेत्र के बैंकों में लक्ष्य के साथ पूंजी डालने की जरुरत, ताकि उत्पादक क्षेत्रों के लिए पर्याप्त ऋण सुनिश्चित किया जा सके
– तीसरी द्वैमासिक नीतिगत समीक्षा चार अगस्त को
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.