रघुराम राजन आज अपनी पहली मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा करेंगे

नयी दिल्ली:रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन आज अपनी पहली मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि वो ब्याज दरें तो शायद न घटाएं लेकिन सस्ते होम लोन और कार लोन देने पर फैसला ले सकते हैं. वो इसके लिए बैंकों को अलग से कम दर पर पैसा उपलब्ध करवाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 8:27 AM

नयी दिल्ली:रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन आज अपनी पहली मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि वो ब्याज दरें तो शायद न घटाएं लेकिन सस्ते होम लोन और कार लोन देने पर फैसला ले सकते हैं. वो इसके लिए बैंकों को अलग से कम दर पर पैसा उपलब्ध करवाकर आपकी ईएमआइ कम कर सकते है.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के राहत भरे फैसले ने उद्योग, बैंकिंग और कारोबार जगत में उम्मीद जगा दी है. अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर रघुराम राजन भी अपनी पहली मौद्रिक समीक्षा में राहत की कुछ फुहारें बरसा सकते हैं. बांडों की खरीद में कोई कटौती न करने के फेड के फैसले ने रुपए में गिरावट की चिंता से फिलहाल राहत देते हुए राजन के लिए इस ओर कदम बढ़ाने का रास्ता खोला है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version