एसबीआई सहित इलाहाबाद बैंक, देना बैंक और पीएसबी ने घटाये ब्याज दर

मुंबई : रिजर्व बैंक के रेपो रेट में कटौती के घोषणा के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज दरों मे कटौती की है. स्टेट बैंक ने घोषणा ने ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है. अब एसबीआई का ब्याज दर 9.70 प्रतिशत हो गयी है. गौरतलब है कि इससे पहले इलाहाबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 6:13 PM

मुंबई : रिजर्व बैंक के रेपो रेट में कटौती के घोषणा के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज दरों मे कटौती की है. स्टेट बैंक ने घोषणा ने ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है. अब एसबीआई का ब्याज दर 9.70 प्रतिशत हो गयी है.

गौरतलब है कि इससे पहले इलाहाबाद बैंक ने भी ब्याज दरों मे कटौती की घोषणा की थी. बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर में कटौती के कुछ ही घंटे बाद यह घोषणा की है. इलाहाबाद बैंक ने बीएसई को सूचित किया है उसने आधार दर को 10.25 प्रतिशत से घटाकर 9.95 प्रतिशत कर दिया है. यह आठ जून से प्रभावी होगी. इस कटौती के साथ आधार दर से जुडे बैंक के सभी ऋण कम से कम 0.3 प्रतिशत सस्ते हो जाएंगे. इसके साथ ही बैंक की मानक मुख्य उधार दर (बीपीएलआर) मौजूदा 14.50 प्रतिशत से घटकर 14.20 प्रतिशत रह जाएगी.
इसके साथ ही देना बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी अपनी-अपनी आधार दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 10 प्रतिशत कर दी है. इस कटौती के बाद आधार दर से जुडे सभी कर्ज सस्ते हो जाएंगे. वहीं आईडीबीआई ने अपनी थोक जमा दर में कटौती की है. इसे ऋण पर दरों में कटौती से पहले का कदम माना जाता है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में अन्य बैंक भी कर्ज सस्ता कर सकते .

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version