14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूखे की आशंका गहराने से सेंसेक्स 351 अंक गिरकर 27,000 के नीचे

मुंबई :देश में इस साल सूखे की आशंका के बीच ब्याज दरों में एक और कटौती की गुंजाइश कम हुई है. ऐसे में निवेशकों की रीयल्टी व एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 351 अंक टूटकर 27,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. मई में सेवा क्षेत्र […]

मुंबई :देश में इस साल सूखे की आशंका के बीच ब्याज दरों में एक और कटौती की गुंजाइश कम हुई है. ऐसे में निवेशकों की रीयल्टी व एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 351 अंक टूटकर 27,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. मई में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में 13 महीने में पहली बार संकुचन से भी बाजार को झटका लगा. प्रतिस्पर्धा संबंधी दबाव के बीच नये आर्डरों का प्रवाह घटने से सेवा क्षेत्र में गिरावट आई है.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज कुछ समय के लिए सकारात्मक दायरे में रहने के बाद नकारात्मक दायरे में आ गया और एक समय 26,698.26 अंक के निचले स्तर पर आ गया. अंत में यह 351.18 अंक या 1.29 प्रतिशत टूटकर 26,837.20 अंक पर बंद हुआ. पिछले दो सत्र में सेंसेक्स 1,011.79 अंक गंवा चुका है. मौसम विभाग ने इस साल मॉनसून के कमजोर रहने का अनुमान लगाया है, जिससे सूखे की आशंका बढी है.

रिजर्व बैंक ने कल मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में 0.25 फीसद की कटौती की. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने संकेत दिया है कि ब्याज दरों में और कटौती मॉनूसन की स्थिति पर निर्भर करेगी. इन घटनाक्रमों के बीच नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 101.35 अंक या 1.23 प्रतिशत के नुकसान से 8,135.10 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,094.15 अंक के निचले स्तर तक आया. रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली देखी गई. यूनिटेक के शेयर में 35.17 प्रतिशत, एचडीआइएल में 6.03 प्रतिशत व डीएलएफ में 2.48 प्रतिशत की गिरावट आई.

दोपहर का हाल

बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स टूट कर 27,000 से नीचे आ गया और करीब दो-ढाई सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया. इस बीच भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधियां मई माह में 13 महीने के न्यूनतम स्तर पर रहीं.

एचएसबीसी के सर्वेक्षण में आज कहा गया कि ऐसा मुख्य तौर पर प्रतिस्पर्धात्मक दबाव और प्राकृतिक आपदा के बीच नए आर्डर में कमी के कारण हुआ. सूचकांक 27,230.68 पर खुला और 27,276.22 से 26,975.79 के बीच घूमता रहा. सेंसेक्स मध्याह्न 11 बजकर 15 मिनट पर 203.73 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 26,984.65 पर आ गया.

इधर एनएसइ का निफ्टी भी 67.05 अंक या 0.81 प्रतिशत गिरकर 8,169.40 के स्तर पर आ गया.

सुबह का हाल

कमजोर मानसून की आशंका और रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक समीक्षा में सतर्क रुख अपनाये जाने से कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की बिकवाली बढाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 122 अंक टूटा. सेंसेक्स कल 660.61 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

जो आज के शुरुआती कारोबार में 122.60 अंक अथवा 0.45 फीसदी और टूटकर 27,065.78 अंक पर आ गया. इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 46.95 अंक अथवा 0.57 फीसदी गिरकर 8,189.50 अंक पर आ गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें