नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) ने आज अपनी हैचबैक कार सेलेरियो का डीजल संस्करण पेश किया. यह सुजुकी के मूल डीजल इंजन पर आधारित है. कंपनी के इस मॉडल की कीमत दिल्ली एक्स शोरुम 4.65 लाख से 5.71 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने कहा कि सेलेरियो डीजल कार में 793 सीसी का इंजन लगा है.
यह कार एक लीटर में 27.62 किमी चलती है. इसमें सुजुकी मोटर कारपोरेशन की ओर से विकसित किया गया पहला डीजल इंजन डीडीआईएस-125 लगा है. कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी केनिची अयुकावा ने कहा, ‘इस इंजन को आरामदायक ड्राइविंग के लिहाज से विकसित किया गया है. यह शहरों एवं राजमार्गो पर चलाने के अनुकूल है.’
कंपनी की पेट्रोल संस्करण वाली सेलेरियो की कीमत 3.90 लाख से 4.96 लाख रुपये के बीच है, जबकि स्वाचालित गियर वाले संस्करण की कीमत 4.4 से पांच लाख रुपये के बीच रखी गयी है. सेलेरियो की आटो गियर सिफ्ट कार को मैन्युअल मोड और आटो मोड में बदला जा सकता है. इसके अलावा कंपनी की सीएनजी वाले संस्करण की कीमत 4.85 लाख रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.